Pyar Mohabbat Love Funny Shayari
Pyar Mohabbat Love Funny Shayari
Shaukat Hayati
---
कितना शरीफ शख्श है वीवी पे फ़िदा है,
उस पे ये कमाल है कि अपनी पे फ़िदा है।
💛💛💛
दिल दो किसी एक को और वो भी किसी नेक को,
यह मंदिर का प्रसाद नहीं, जो बांट दो हर एक को।
पूनम की रात में चाँद बदल जाता है,
वक्त के साथ इंसान बदल जाता है,
सोचता हूँ अब आपको परेशान ना करूं,
पर सोचते सोचते प्लान बदल जाता है।
💓💓💓
तुम्हारा साया बन कर ताउम्र तुम्हारा साथ निभायेंगे,
हर एक कदम तुम्हारी राहों को फूलों से सजायेंगे,
अगर मौत ने जुदा कर भी दिया हमें तुमसे,
तो तुम्हारी खिड़की के सामने वाले पेड़ पर,
प्रेत बन कर उलटे लटक जायेंगे।
💗💗💗
आशिक पागल हो जाते हैं प्यार में,
बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतज़ार में,
मगर ये दिलरुबा नहीं समझती,
वो तो गोल गप्पे और पापड़ी
खाती फिरती है बाज़ार में।
🌻🌻🌻
Funny Shayari कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को
अर्ज़ किया है...
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को
कोई पत्थर से न मारे मेरे दीवाने को
मॉडर्न ज़माना है
डायनामाइट से उड़ा दो साले को।
😍😍😍
मोहब्बत न सही मुक़दमा ही कर दे,
तारीख दर तारीख मुलाकात तो होगी।
💞💞💞
तुझे पाने के लिये कुछ भी कर सकता हूँ,
तेरे प्यार मे जीना तो क्या मर भी सकता हूँ,
फिर भी तू नही मिली तो भी कोई गम नही,
ये तरीका किसी दूसरी पर भी सेट कर सकता हूँ।
😘😘😘
Pyar Mohabbat Love Funny Shayari
मोहब्बत हमने उसी दिन छोड़ दी थी ग़ालिब...
जब उसने कहा था कि
पप्पियों के पैसे अलग
और झप्पियों के अलग..।
💋💋💋
तुम जिस रिश्ते से आना चाहो,
आ जाना,
मेरे चारों तरफ मोहब्बत ही मोहब्बत मिलेगी,
सिर्फ तुम्हारे लिए।
💞💞💞
कुछ पाबंदियाँ भी लाज़मी है
दिल्लगी के लिए,
किसी से इश्क़ अगर हो
तो बेपनाह न हो।
💝💝💝
क्या हसीन इत्तेफ़ाक़ था
तेरी गली में आने का,
किसी काम से आए थे
किसी काम के ना रहे।
💘💘💘
दिल की बातें तो
आंखों से होती है,
अल्फ़ाज़ों से तो अक्सर
झगड़ा होता है।
💗💗💗
एक तेरी याद का मज़ा,
एक तेरे ख्वाब की ख्वाहिश,
समझ में नहीं आता कि
जाग के तुझे याद करुं?
या सो के तेरा दीदार।
💓💓💓
Love Shayari
कल भी थे,
आज भी हैं,
और हमेशा रहेंगे,
आपके बिना,
अधूरे हम।
💝💝💝
कहते हैं प्यार की शुरुआत
आंखों से होती है,
यकीन मानो दोस्तो
प्यार की कीमत भी,
आंखों से ही चुकानी पड़ती है।
💔💔💔
Post a Comment
Post a Comment