जब आपका नाम ज़ुबान पर आता है,
पता नही दिल क्यों मुस्कुराता है,
तसल्ली होती है हमारे दिल को,
कि चलो कोई तो है अपना,
जो हर वक़्त याद आता है।
🌹🌹🌹
हर मुलाकात पर वक्त का तकाज़ा हुआ,
हर याद पे दिल का दर्द ताजा हुआ,
सुनी थी सिर्फ हमने गज़लों मे जुदाई की बातें,
अब खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ।
आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की
लम्हें तो अपने आप ही मिल जाते हैं,
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को
याद वही आते है जो उड़ जाते हैं।
🐦🕊️🐦
मेरे ज़ख्मों का अंदाज़ा न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
❣️❣️❣️
छोड दी हमने हमेशा के लिए उसकी आरजू करना,
जिसे मोहब्बत की कद्र ना हो उसे दुआओ में क्या मांगना।
💘💘💘
आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में,
फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम।
💞💞💞
नशा मोहब्बत का हो या शराब का Best Hindi Shayari
नशा मोहब्बत का हो या शराब का,
होश दोनों में खो जाते हैं,
फर्क सिर्फ इतना है की,
शराब सुला देती है और मोहब्बत रुला देती है।
💖💖💖
मौत पर भी यकीन है,
और मुझे उन पर भी ऐतबार है,
देखते है पहले कौन आती है मेरे पास
अब मुझे दोनो का इंतज़ार है।
💗💗💗
हर खूबसूरत चेहरा,
एक खूबसूरत फरेब होता है,
अब तो बस सच्चा प्यार,
किसी-किसी को नसीब होता है।
💐💐💐
Hindi Shayari 2020
तुझे पा न सके तो भी सारी ज़िंदगी तुझे प्यार करेंगें,
ये ज़रूरी तो नही जो मिल ना सके उससे छोड़ दिया जाए।
सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
ना जाने क्या बात थी उनमे और हममे,
सारी महफ़िल भूल गये बस वह चेहरा याद रहा।
💘💘💘
प्यार... कहो तो दो ढाई लफज़, मानो तो बन्दगी ,
सोचो तो गहरा सागर,डूबो तो ज़िन्दगी ,
करो तो आसान ,निभाओ तो मुश्किल ,
बिखरे तो सारा जहाँ ,और सिमटे तो तुम।
💞💞💞
याद करते हैं तुम्हे तनहाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में।
💝💝💝
Top Hindi Shayari 2020
मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ,
मैं बातें भूल भी जाऊं तो लहजे याद रखता हूँ,
ज़रा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रेवायत से,
कि जिन पे बोझ मैं डालूं वो कंधे याद रखता हूँ,
दोस्ती जिस से की उसे निभाऊंगा जी जान से,
मैं दोस्ती के हवाले से रिश्ते याद रखता हूँ।
🌷🌷🌷
अब ज़िन्दगी में थोड़ा सुकून चाहिए,
मतलब मुझे तू और सिर्फ तू चाहिए।
💞💞💞
Tags:
Shayari