तेरे प्यार में एक अजीब सा नशा है... Shayari Collection 2021
06 June
Add Comment
🌹तेरे इश्क से मिली है मेरे वजूद को शोहरत,
मेरा ज़िक्र ही कहाँ था तेरी दास्तां से पहले।🌹
💞💞💞
🌹जाने क्या मासूमियत है तेरे चहरे में,
आमने सामने से ज्यादा छुप छुप के देखने में मज़ा आता है🌹
मोहब्बत नशा है शायरी कलेक्शन Shayari Collection 2021
🌹दिल में जो कुछ होता है वो कहा नही जाता,
अब दर्द-ए-जुदाई सहा नही जाता,
हो सके तो लौट आओ किसी बहाने से,
अब मुझसे तुम्हारे बिन रहा नही जाता।🌹
💞💞💞
🌹मेरे दिल पर उसके प्यार का उधार रहता है,
मेरी आंखों में उसके लिये प्यार बेशूमार रहता है,
उसके बिना दिन का चैन गया और रातों की नींद गई,
बस धड़कता इस दिल में वो दिलदार रहता है।🌹
💞💞💞
🌹सफ़र वहीं तक है जहां तक तुम हो,
नज़र वहीं तक है जहां तक तुम हो,
हज़ारों फूल हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहां तक तुम हो।🌹
💞💞💞
🌹सफ़र वहीं तक है जहां तक तुम हो,
नज़र वहीं तक है जहां तक तुम हो,
हज़ारों फूल हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहां तक तुम हो।🌹
💞💞💞
🌹हर रात एक धुन गुनगुनाती है,
हर फूल से आपकी महक आती है,
हमारा ख्याल आपको आये या न आए,
लेकिन हमे तो बस आपकी ही याद आती है।🌹
💞💞💞
मोहब्बत नशा है Shayari Collection
🌹कभी न पीने की कसम खा लुंगा,
साथ जीने मरने की कसम कहा लुंगा,
बस एक बार मुझको अपनी आंखों से पिला दे,
शराफत से जीने की कसम खा लुंगा।🌹
💞💞💞
🌹अदा है, ख्वाब है, तकसीम है, तमाशा है,
मेरी इन आंखों में एक शख्श बेतहाशा।🌹
💞💞💞
🌹मेरे दिल में आपकी तस्वीर ऐसे फस गई है,
जैसे छोटे से दरबाजे में कोई भैंस फस गई है।🌹
💞💞💞
🌹दिल डूब कर रह जाता है तेरे इन आंखों के प्यालों में,
ये दिल उलझ कर रह जाता है तेरे मासूम सवालों में,
तुझसे बढ़ कर न कोई है और न कोई होगा,
तू सबसे हसीन है सब हुस्न वालो में।🌹
💞💞💞
🌹तुझे कुछ मैं भी दुंगा तेरे दिए धोखे के बाद,
एक दिन लेकर आऊंगा
तेरे घर अपनी शादी का कार्ड।🌹
💞💞💞
🌹मेरे दिल पर उसके प्यार का उधार रहता है,
मेरी आंखों में उसके लिये प्यार बेशूमार रहता है,
उसके बिना दिन का चैन गया और रातों की नींद गई,
बस धड़कता है इस दिल में वो दिलदार रहता है।🌹
💞💞💞
🌹रूठ जाओ कितना भी मना लेंगे,
दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे,
दिल है मेरा कोई समंदर की रेत तो नही,
जो तेरा नाम लिख कर नाम मिटा देंगे।🌹
💞💞💞
Shayari Collection
🌹आकर मेरे मैखाने में मेरा जाम बदल देना,
अगर कोई मुझसा तुम्हे चाहे
तो मेरा नाम बदल देना।🌹
💞💞💞
🌹क्यों तुझको देखना चाहती हैं ये मेरी आँखे,
क्यों खामोश करती है बस तेरी बातें,
क्यों तुझे मैं इतना चाहने लगी हूँ मैं,
की तारे गिन गिन के कटती हैं अब मेरी राते।🌹
💞💞💞
🌹हाथ में नमक लिए, ऐ सितमगर सोचते क्या हो,
हजारों जख्म है दिल पर
जहाँ चाहो वहाँ छिड़को।🌹
💞💞💞
🌹 आपके हुस्न के तलबगार हुए बैठे हैं,
आपकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं,
आपके नाज़ुक हाथों से सज़ा पाने को,
कितनी सदियों से गुनहगार हुए बैठे हैं।🌹
💞💞💞
🌹 आपके हुस्न के तलबगार हुए बैठे हैं,
आपकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं,
आपके नाज़ुक हाथों से सज़ा पाने को,
कितनी सदियों से गुनहगार हुए बैठे हैं।🌹
💞💞💞
Mohabbat Nasha Hai
🌹तेरे प्यार में एक नशा है,
इसलिये ही ये दुनिया हमसे खफ़ा हैं,
मत करना हमसे इतनी मोहब्बत,
की तेरा दिल ही तुझसे पूंछे की तेरी धड़कन कहाँ है।🌹
💞💞💞
🌹जो कुछ भी मिला है जिंदगी में
मैं उसी में खुश हूँ,
तेरे लिए खुदा से तकरार नही करता हूँ,
लेकिन कुछ तो बात है
तेरी फितरत में ऐ ज़ालिम,
वरना तुझे चाहने की
खता बार बार क्यों करता हूँ।🌹
💞💞💞
🌹कभी कभी अपने सनम से ये दिल रुठ जाता है,
फिर उसकी याद में ये दिल टूट जाता है,
गलत फहमियों को जल्दी मिटाना ज़रूरी है,
वरना ये रिश्ता हमेशा के लिये टूट जाता है।🌹
💞💞💞
🌹तेरे दिए धोखे को राज़ रखते है,
तेरे दिए तोहफे को दिल के पास रखते हैं,
न जाने क्यों ऐसा होता है बिगड़े हालातो में भी,
तेरे फ़ोन का इंतज़ार करते हैं।🌹
💞💞💞
Shayari Collection
🌹परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे,
जिंदगी में कभी न तन्हा करे,
रूह बन कर उतर जाना उसकी रूह में,
जो जान से भी ज्यादा तुझसे वफ़ा करे।🌹
💞💞💞
🌹तेरे दिए खत रात भर यूँ पढ़ता हूँ,
तेरे दिए खत रात भर यूँ पड़ता हूँ,
जैसे कल इम्तेहान हो मेरा।🌹
💞💞💞
🌹अंदाज़ अपना देखते हैं आईने में वो,
और ये भी देखते हैं कोई देखता ना हो🌹
💞💞💞
Post a Comment