कभी तुम्हारी याद आती है, कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं New Romantic Shayari Collection 2021
04 July
Add Comment
न जाने वो कब हसीन रात होगी,
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होगी,
बैठे हैं हम उस रात के इंतज़ार में,
जब उनके होंठों की सुर्खियां हमारे होंठों का साथ होगी।
Mind में नहीं,
हमें Mind में रखना dangerous हो सकता है,
क्योंकि हम Mind blowing हैं।
💓💓
New Romantic Shayari Collection 2020
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए भी प्यार होगा,
गुज़र रही हैं रातें अब उनकी ही यादों में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा।
💕🎉
दूरियों की ना परवाह कीजिये,
दिल जब पुकारे बुला लीजिये,
हम ज़्यादा दूर नहीं आप से,
बस अपनी आंखों को पलकों से मिला लीजिए।
🌹?
हमसे दूर जाओगे कैसे,
हमको भूल पाओगे कैसे,
हम वो खुशबू हैं जो साँसों में बसते हैं,
खुद अपनी साँसों को रोक पाओगे कैसे।
💘💘
किस किस की महफ़िल में
किस किस ने किसको किस किया,
एक हम हैं जिसने हर किसी को मिस किया
और एक आप हैं जिसने हर मिस को किस किया।
कभी तुम्हारे ख़्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो,
तुम्हें बेहिसाब आते हैं।
💛💚
New Shayari 2020
भुला कर तुझको मै संभल तो गया हूं,लेकिन अंदर से अभी भी टूटा हुआ हूं,
मेरा मन तो खुश है तेरे जाने के बाद,
लेकिन दिल से अभी भी रूठा हुआ हूं।
💔💔
कभी जो कहते थे तुम्हे कभी रोने ना देंगे,
आंसू भरी आंख लेकर तुझे कभी सोने ना देंगे,
आखिर वहीं हमारी आंख का आंसू बन गए,
जो कहते थे तुमको कभी खोने ना देंगे।
❣️❣️
अगर मैं लिखूं तो पूरी किताब लिख दूँ,
तेरे दिए हर दर्द का हिसाब लिख दूँ,
डरती हूँ कहीं तू बदनाम ना हो जाए,
वरना तेरे हर दर्द की कहानी मेरा हर ख्वाब लिख दूँ।
💘💘
Dard Shayari
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे।
💙💙
एक नया दर्द मेरे दिल में जगा कर चला गया,
कल फिर वो मेरे शहर में आकर चला गया,
जिसे ढूंढते रहे हम लोगों की भीड़ में,
मुझसे वो अपने आप को छुपा कर चला गया।
💕💕
Post a Comment