एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम... New Hindi Shayari Collection
एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम... New Hindi Shayari Collection
Shaukat Hayati
---
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़याल ओर बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ ओर बस तुम,
एक दुआ, एक फरयाद, तुम्हारी याद ओर बस तुम,
मेरा जुनून, मेरा सुकून एक तुम ओर बस तुम।
कुछ सोचूँ तो तेरा ख़याल आ जाता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊ दिल की बात,
तेरी हर अदा पर मुझे,
प्यार आ जाता है।
💓💓💓
💓💓
Dard Ka Ehsas Shayari, New Hindi Shayari Collection
कभी पहलू मे आओ तो बताएँगे तुम्हे,
हाल-ए-दिल अपना सुनाएँगे तुम्हे,
काटी है कैसे हमने तन्हाई की ये रातें,
हर उस रात की तड़प दिखाएँगे तुम्हे।
💞💞💞
💞💞
वो जाते हुए कह गये की अब तो,
हम सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो मे ही आएंगे,
कोई कह दे उनसे जाके की वो वादा तो निभाए,
हम ज़िंदगी भर के लिए सो जाएंगे।
💔💔💔
💔💔
बहुत खूबसूरत उनका हर अंदाज़ है,
हक़ीक़त है या ख्वाब है,
खुशनसीबों के पास रहते हैं वो,
मेरे पास तो बस उनकी मीठी सी याद है।
💖💖💖
💖💖
सिर्फ मेरी ही नज़रें हो हमेशा उनपे,
कोई और आँखें उनका दीदार ना करे,
मेरी मुहब्बत की हो शिद्दत इतनी गहरी,
के भूल से भी वो किसी और से प्यार ना करे।
💘💘💘
💘💘
Tum Hi Ho, Bus Tum Hi Ho, Meri Aashiqui Bus Tum Hi Ho
सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो,
रास्ता कोई भी हो, मंज़िल तुम ही हो,
दुख कितना भी हो, खुशी तुम ही हो,
अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो,
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
खवाब कोई भी हो, उस मे तुम ही हो,
क्यूंकी तुम ही हो.. बस तुम ही हो,
मेरी आशिक़ी बस तुम ही हो।
अगर तुम कहो तो मैं फूल बन जाऊं,
ज़िंदगी का तुम्हारी एक उसूल बन जाऊं,
सुना है की रेत पर चलने से तुम महक जाते हो,
कहो तो अबके ज़मीन की धूल ही बन जाऊं।
💞💞💞
💞💞
Zindagi Shayari
कुछ रोशन है ज़िंदगी तेरे आने से,
कुछ बहकी सी है फ़िज़ा तेरे आने से,
तू मुक्कद्दर है मेरे प्यार का,
झूम उठा है मेरा दिल तेरे आने से,
अब आए हो तो कभी लौट कर मत जाना,
टूट कर बिखर जाउंगा तेरे चले जाने से।
💝💝💝
💝💝
आँसू आ जाते हैं आँखों मैं,
पर लबों पे हँसी लानी पड़ती हे,
यह मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिससे करते हैं उसी से छिपानी पड़ती है।
💘💘💘
💘💘
एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,
दूसरे ही पल खुश्बू की तरह उड जाते हो तुम,
जानते हो तन्हाइयों से डर लगता है हमे,
फिर भी तन्हा छोड़ जाते हो तुम।
🥀🥀🥀
🥀🥀
आपकी धड़कन से है रिश्ता हमारा,
आपकी सांसो से है नाता हमारा,
भूल के भी कभी भूल ना जाना,
आपकी यादो के सहारे है जीना हमारा।
💕💕💕
💕💕
Dard-e-Mohabbat Shayari
तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
मैं तेरा मुक्क्दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
मैं तुझे इतना चाहूँ के तू भूल जाए हर रिश्ता,
सिर्फ़ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं,
तू आँखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र,
इस तरह मैं तेरे हर खवाब की ताबीर बन जाऊं।
❤️❤️❤️
❤️❤️
दर्द का एहसास जानना है तो प्यार कर के देखो,
अपनी आँखो मे किसी को उतार कर देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हे आ जाएँगे,
ये एहसास जानना हो तो दिल हार कर देखो।
💘💘💘
💘💘
Post a Comment
Post a Comment