Interesting And Amazing Facts About Sushant Singh Rajput
03 October
Add Comment
Sushant Singh Rajput - Interesting & Amazing Facts
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना बिहार में हुआ था। सुशांत सिंह पांच भाई बहनों में सबसे बड़े थे। उनकी चार बहनें हैं। जब वो 12th क्लास में थे तभी उनकी माँ का निधन हो गया था।सुशांत सिंह राजपूत सिर्फ़ एक अच्छे अभिनेता ही नहीं बल्कि एक अच्छे स्टूडेंट भी रहे हैं। सुशांत ने AIEEE में ऑल इंडिया रैंकिंग में 7वां स्थान हासिल किया था।
सुशांत सिंह राजपूत ने अपने कैरियर की शुरुआत एक बैकग्राउंड डांसर के रूप में की थी।
Interesting & Amazing Facts About Sushant Singh Rajput
अधिकतर लोग जानते हैं कि सुशांत सिंह ने सबसे पहले "पवित्र रिश्ता" सीरियल में काम किया था, जबकि पवित्र रिश्ता से पहले वो "किस देश में है मेरा दिल" में काम कर चुके थे। लेकिन उनको पहचान मिली पवित्र रिश्ता से।फ़िल्म "काय पो चे" में निभाए गए अपने किरदार की प्रेरणा उन्हें अपनी बहन मीतू सिंह से मिली थी। शायद आप जानते हों कि उनकी बहन मीतू सिंह राज्य स्तर की की मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी हैं।
सुशांत सिंह राजपूत ने मशहूर एक्शन डायरेक्टर अलन अमीन से मार्शल आर्ट्स के गुर भी सीखे थे।
सुशांत सिंह राजपूत की कुछ प्रसिद्ध फिल्में हैं "एम एस धोनी", "काय पो चे", "शुद्ध देसी रोमांस", "पीके", "छिछोरे", और "केदारनाथ"।
Post a Comment