Pyar Zindagi Shayari मनाएं दिल को हम कैसे खुदाया खैर हो जाए
ज़िंदगी शायरी,
लाइफ शायरी,
शायरी का खजाना,
Motivational shayari
Shaukat Hayati
---
कितना अच्छा लगता है ना
जब मोहब्बत में कोई कहे
क्यूँ करते हो किसी और से बात
क्या मैं काफी नहीं आपके लिए।
💐💐💐💐
ज़िन्दगी शायरी 🌷🌷
उम्र में, ओहदे में, कौन कितना बड़ा है, फर्क नही पड़ता,
सजदे में, लहजे में, कौन कितना झुकता है, बहुत फर्क पड़ता है।
🌹🌹🌹🌹
उदास ना रहा कर तेरी मुस्कान अच्छी लगती है,
दीदार तो दीदार है तेरी याद भी अच्छी लगती है।
💓💓💓💓
अब उनके दिल पे लग जाती है हमारी बातें,
जो कहते थे
तुम कुछ भी कहो अच्छा लगता है।
💔💔💔💔
खामोश तुम्हारी नजरों ने
एक काम गजब का कर डाला,
पहले थे हम दिल से तन्हा
अब खुद से ही तन्हा कर डाला।
💘💘💘💘
मेरे दिल से खेल तो रहे हो तुम पर जरा सम्भल के,
ये थोडा टूटा हुआ है कहीं तुम्हे ही लग ना जाए।
💔💔💔💔
ज़िन्दगी शायरी 🌷🌷 Zindagi Shayari
जख्म कहां कहां से मिले है, छोड़ इन बातो को,
जिंदगी तु ये बता, अभी सफर कितना बाकी है।
💘💘💘💘
हम तो जोङना जानते हैं
तोङना तो सीखा ही नहीं,
खुद टूट जाते हैं अक्सर
किसी को छोङना सिखा ही नहीं।
🌹🌹🌹🌹
डाकिए के भेष में आया था वक़्त,
और इक ख़ाली यादों का लिफ़ाफ़ा दे गया।
🥀🥀🥀🥀
हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है,
उन्हें कैसे समझाऊँ की कुछ ख्वाब अधुरे हैं
वर्ना जीना मुझे भी आता है।
💞💞💞💞
हँसकर कबूल क्या कर लीं सजाएँ मेने,
ज़माने ने दस्तूर ही बना लिया हर इलज़ाम मूझ पर लगाने का।
❣️❣️❣️❣️
दुनियां खरीद लेगी हर मोड़ पर तुझे Zindagi Shayari
दुनिया खरीद लेगी हर मोड़ पर तुझे,
तूने जमीर बेचकर अच्छा नहीं किया।
💐💐💐💐
दर्द बनकर ही रह जाओ हमारे साथ,
सुना है दर्द बहुत वक़्त तक साथ रहता है।
💕💕💕💕
बोल कर झूठ बना लेते हम भी तमाम रिश्ते मग़र,
चुन लिया हमने सच बोल कर तन्हाईओं भरा सफ़र।
🥀🥀🥀🥀
मेरे मरने के बाद हम तुम्हे हर एक तारे में नजर आया करेंगे,
तुम दुआ माँग लिया करना हम टूट जाया करेंगे।
💓💓💓💓
हुए बदनाम मगर
फिर भी न सुधर पाए हम,
फिर वही शायरी, फिर वही इश्क,
फिर वही तुम।
💐💐💐💐
रोज आता है मेरे दिल को तसल्ली देने,
ख्याल-ए-यार को मेरा ख्याल कितना है।
💓💓💓💓
Purana Ishq Zindagi Shayari
फिर किसी मोड़ पर मिल जाऊँ तो मुँह फेर लेना,
पुराना इश्क़ है, फिर उभरा तो क़यामत होगी।
💞💞💞💞
वो सुना रहे थे अपनी वफाओ के किस्से,
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए।
💘💘💘💘
बहुत रोका लेकिन रोक ही नहीं पाया,
मुहब्बत बढ़ती ही गयी मेरे गुनाहों की तरह।
🥀🥀🥀🥀
मेरी महफ़िल में अभी नज़्म की इरशाद बाक़ी है,
कोई थोड़ा ही भीगा है, अभी बरसात बाकी है।
💖💖💖💖
काश मेरा घर तेरे घर के करीब होता,
मोहब्बत ना सही देखना तो नसीब होता।
💘💘💘💘
कलेजा बाहर आ गया फट कर,
अलविदा कहा जब उसने गले लिपट कर।
🌹🌹🌹🌹
ज़िंदगी शायरी 🌷🌷
मोहब्बत का परिंदा हूँ यारों में किसी से बैर नहीं रखता,
जब तक पड़ोसन नहीं आ जाती मैं छत पर पैर नहीं रखता।
💖💖💖💖
मेरा दिल तुम ही रख लो न,
बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी।
❣️❣️❣️❣️
मनाएं दिल को हम कैसे ख़ुदाया ख़ैर हो जाए,
बहुत तक़लीफ़ देता है जो अपना ग़ैर हो जाए।
💕💕💕💕
आँखों से भी लिखी जाती है दास्तानें
हर कहानी को कलम की जरूरत नहीं होती।
💐💐💐💐
मुझे छोड़कर वो खुश हैं, तो शिकायत कैसी,
अब मैं उन्हें खुश भी न देखूं, तो मोहब्बत कैसी।
💓💓💓💓
Post a Comment
Post a Comment