no fucking license
Bookmark

ऐ मोहब्बत तुझे पाने की कोई राह नहीं... Dard Shayari

मोहब्बत किस्मत वालो को मिलती है,
पर किस्मत वाले मोहब्बत करते कहाँ हैं।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

हर शाम उस से मिलने की आदत सी हो गयी,
फिर रफ़ता रफ़ता उस से मोहब्बत भी हो गयी।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

ये मोहब्बत का गणित है यारों
यहाँ दो में से एक गया तो कुछ नहीं बचता।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹
dil-ka-dard-shayari

दिल का दर्द शायरी Shayari Dil Ka Dard 💔💔


दो चार नहीं
मुझे बस एक दिखा दो,
वो शख्स जो 
बहार से भी अन्दर 
की तरह हो।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

वो जो कहते थे तुमसे बिछड़ कर वीरान हो जायेंगे,
उनके शहर में गये तो सबसे रोशन उन्ही का घर था।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

मै चाहूँ तो उन्हें मना सकता हूँ,
पर वो रूठे नही, बदल गये हैं।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

मुझे लगा वो तबाह हो जाएगी मुझसे बिछड़कर,
उसके चेहरे पे सुकून देखा तो सारे अफसोस मिट गए।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

मैंने जो पुछा उनसे की यूँ बात बात पे रूलाते क्युँ हो,
वो प्यार से बोली की मुझे बहता हुआ पानी बेहद पंसद है।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

Dard Shayari दर्द शायरी 💔💔


कौन कैसा है ये ही फ़िक्र रही तमाम उम्र,
हम कैसे हैं ये कभी भूल कर भी नही सोचा।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

ना होता कोई ताल्लुक तो खफ़ा क्यों होती,
बेरुखी भी उसकी मुहब्बत का पता देती है।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

पता नहीं अब हक़ है या नहीं,
पर आज भी, तेरी परवाह करना अच्छा लगता है।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

dil-ka-dard-shayari
दिल मैं हर राज़ दबा कर रखते हैं
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते हैं,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी में साथ देती है
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते हैं।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

ऐ मेरे दिल न परेशान हो तनहा हो कर,
वो तेरे साथ चला ही कब था, तो बिछड़ना कैसा।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

तुम्हारी नफरत पर भी लुटा दी ज़िन्दगी हमने,
सोचो अगर तुम मोहब्बत करते तो हम क्या करते।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

हिंदी दर्द भरी शायरी 💔💔


मुझे मेरे कल की फिक्र आज भी नहीं,
पर तुझे पाने की ख्वाहिश तो कयामत तक रहेगी।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

दूरियां जब बढी तो गलतफहमियाँ भी बढी,
फिर तो उसने वो भी सुना जो हमने कहा भी नही।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

कोई ठुकरा दे चाहत को तो हँस कर सह लेना,
मुहब्बत की तबियत में ज़बरदस्ती नही होती।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

किस जगह रख दूँ मैं, तेरी याद के चराग़ को
कि रौशन भी रहूँ और हथेली भी ना जले।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

बहुत तड़पाता है दिल, लगकर किसी बेदिल से,
ये दिल भी क्या खूब दिल्लगी, करता है दिल से।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

दिमाग पर ज़ोर लगाकर गिनते हो गलतियाँ मेरी,
कभी दिल पर हाथ रख के पूछना कसूर किसका था।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

दिल का दर्द हिंदी शायरी 💔💔


हमे क्या मालूम था इश्क़ होता क्या है,
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

आज क्यों कोई शिकवा या शिकायत नहीं मुझसे,
तेरे पास तो लफ्जों की जागीर हुआ करती थी।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

एहसास तो उसको भी बहुत है मेरी मोहब्बत का,
वो तड़पाता इसलिए है कि मैं और भी टूट के चाहूँ उसे।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

नहीं पसंद मिलावट मुझे मुहब्बत में,
वो मेरा है तो ख़्वाब भी मेरे देखे।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

न कर अपने दर्द-ए-दिल की नुमाइश शायरी में बयान,
लोग और टूट जाते हैं हर लफ्ज को अपनी दास्तान समझ कर।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹
dil-ka-dard-shayari
ऐ मोहब्बत, तुझे पाने की कोई राह नहीं,
तू तो उसे ही मिलेगी, जिसे तेरी परवाह नहीं।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

बेनूर सी लगती है, उस से बिछड़ के ये फिजा,
अब चिराग तो जलते हैं, मगर उजाला नहीं करते।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

मैं मोहलत ही न दूंगा उसको बिछड़ जाने की,
ज़िंदगी भर उसे बातों में उलझाये रखूंगा।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

मेरी शायरी में जब तुम्हारा ज़िक्र आता है,
कागज़, कलम छोड़िये, पन्ना-पन्ना इतराता है।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

मेरा तुम्हें याद करना दर्द से ख़ुशी में बदल सकता है,
अगर मुझे पता चल जाए कि तुम भी मुझे याद कर रहे हो।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

समेट कर ले जाओ अपनी झूठे वादों के अधूरे क़िस्से,
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

निगाह-ए-इश्क़ क़ा अजीब ही शौक़ देखा,
 बस तुम्ही को देखा और बे पनाह देखा।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

हिंदी शायरी 💔💔


इश्क़ भी गलतियों की तरह होती है
करनी नहीं पड़ती हो जाती है।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

ये इश्क भी क्या चीज़ है ग़ालिब
एक वो है जो धोखा दिए जाते हैं,
और एक हम है, जो मौका दिए जाते हैं।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

तुम्हारे पास रहने को और जगह नही है क्या,
रात होते ही आँखों में उतर आती हो।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

तमन्ना है की, मेरी हर तमन्ना मे तू रहे,
ना तेरे बगैर मै रहूं ना मेरे बगैर तू रहे।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

मुझे खुद की तारीफ बिल्कुल पंसद नही है,
पर तुम करती हो तो बहुत अच्छा लगता है।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

ख़्वाब और ख़्वाहिशें तो भरपूर थी ज़िंदगी में,
बस कमी थी तो एक तेरी जो पूरी ना हो सकी।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

तुझे भूल कर भी न भूल पायेंगे हम,
बस यही एक वादा निभा पायेंगे हम।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

हिंदी दर्द भरी शायरी 💔💔


कभी ये मत सोचना के तुम्हें याद नही करते हम,
रात की आखिरी और सुबह की पहली सोच हो तुम।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹

यूँ नज़रों से आपने बात की
और दिल चुरा ले गए,
हम तो समझे थे अजनबी आपको
पर दे कर बस एक मुस्कुराहट अपनी
आप तो हमें अपना बना गए।
🌹🌹 💓💓 🌹🌹
Sharing Is Caring
Post a Comment

Post a Comment