Love Romantic Sad Shayari, मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है
03 October
Add Comment
याद है हमको अपने सारे गुनाह
एक तो मोहब्बत कर ली
दूसरा तुमसे कर ली
और तीसरा बेपनाह कर ली।💔💔💔
Love 💓 Romantic 💕 Sad 💘 Shayari
हर चेहरा, तेरा चेहरा
हर शै में तू ही तू है,
कल जहां की फ़िक्र थी
आज तेरी जुस्तजू है।
💓💓💓
वादी-ए-इश्क की हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है।
🌹🌹🌹
Love Romantic Sad Shayari
🌹🌹🌹
मुहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है,
मुहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।
💐💐💐
मुहब्बत मेरी भी बहुत असर करती है,
याद आएंगे बहुत जरा भूल के देखो।
💘💘💘
सारा बदन अजीब से खुशबू से भर गया,
शायद तेरा ख़्याल हदों से गुज़र गया।🌹🌹
सदियों का रतजगा मेरी रातों में आ गया,
मैं एक हसीन शख्स की बातों में आ गया।
खुलता नहीं है हाल किसी पर कहे बग़ैर,
पर दिल की जान लेते हैं दिलबर कहे बग़ैर।
💓💓💓
हम आईना हैं आईना ही रहेंगे,
फिक्र वो करें जिनकी
शक्लों में कुछ और
और दिल में कुछ और है।💞💞
Love 💞 Romantic 💖 Sad 💔 Shayari
आँखों के रास्ते मेरे दिल में उतर गये,
बंदा-नवाज़ आप तो हद से गुज़र गये।
💞💞💞
तड़प उठते हैं उन्हें याद करके,
जो चले गए हमें बर्बाद करके,
अब तो इतना ही ताल्लुक रह गया कि,
रो लेते हैं उन्हें याद करके।
💝💝💝
चलो उसका नही तो खुदा का एहसान लेते हैं,
वो मिन्नत से ना माना तो मन्नत से मांग लेते हैं।
💚💚💚
मेरी रूह को छू लेने के लिए
बस कुछ लफ्ज़ ही काफ़ी है,
कह दो बस इतना ही के
तेरे साथ जीना अभी बाक़ी है।
🌹🌹🌹
Romantic Love Sad Shayari
🌹🌹🌹
अपने हाथों से यूँ चेहरे को छुपाते क्यूँ हो,
अपने हाथों से यूँ चेहरे को छुपाते क्यूँ हो,
मुझसे शर्माते हो तो सामने आते क्यूँ हो,
तुम भी मेरी तरह कर लो इकरार-ए-वफ़ा अब,
प्यार करते हो तो फिर प्यार छुपाते क्यूँ हो?
💕💕💕
ख़्वाबों में यूं सताया न कर,
बेचैनियों को यूं बढ़ाया न कर,
हम तो दीदार से ही तेरे फ़ना हो जाते हैं,
दीवानगी को हमारे और बढ़ाया न कर।💟💟
जब कोई हाथ और साथ दोनों छोड देता है,
तो खुदा कोई न उंगली पकड़ने वाला भेज ही देता है।
Post a Comment