Love Romantic Sad Shayari, मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है
Mohabbat Ek Khushbu Hai, Hamesha Sath Rahti Hai 🌹🌹 Love Romantic Sad Shayari
Shaukat Hayati
---
याद है हमको अपने सारे गुनाह
एक तो मोहब्बत कर ली
दूसरा तुमसे कर ली
और तीसरा बेपनाह कर ली।💔💔💔
Love 💓 Romantic 💕 Sad 💘 Shayari
हर चेहरा, तेरा चेहरा
हर शै में तू ही तू है,
कल जहां की फ़िक्र थी
आज तेरी जुस्तजू है।
💓💓💓
वादी-ए-इश्क की हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है।
🌹🌹🌹
Love Romantic Sad Shayari
🌹🌹🌹
मुहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।
💐💐💐
मुहब्बत मेरी भी बहुत असर करती है,
याद आएंगे बहुत जरा भूल के देखो।
💘💘💘
सारा बदन अजीब से खुशबू से भर गया,
शायद तेरा ख़्याल हदों से गुज़र गया।🌹🌹
सदियों का रतजगा मेरी रातों में आ गया,
मैं एक हसीन शख्स की बातों में आ गया।
खुलता नहीं है हाल किसी पर कहे बग़ैर,
पर दिल की जान लेते हैं दिलबर कहे बग़ैर।
💓💓💓
हम आईना हैं आईना ही रहेंगे,
फिक्र वो करें जिनकी
शक्लों में कुछ और
और दिल में कुछ और है।💞💞
Love 💞 Romantic 💖 Sad 💔 Shayari
आँखों के रास्ते मेरे दिल में उतर गये,
बंदा-नवाज़ आप तो हद से गुज़र गये।
💞💞💞
तड़प उठते हैं उन्हें याद करके,
जो चले गए हमें बर्बाद करके,
अब तो इतना ही ताल्लुक रह गया कि,
रो लेते हैं उन्हें याद करके।
💝💝💝
चलो उसका नही तो खुदा का एहसान लेते हैं,
वो मिन्नत से ना माना तो मन्नत से मांग लेते हैं।
💚💚💚
मेरी रूह को छू लेने के लिए
बस कुछ लफ्ज़ ही काफ़ी है,
कह दो बस इतना ही के
तेरे साथ जीना अभी बाक़ी है।
🌹🌹🌹
Romantic Love Sad Shayari
🌹🌹🌹
अपने हाथों से यूँ चेहरे को छुपाते क्यूँ हो,
मुझसे शर्माते हो तो सामने आते क्यूँ हो,
तुम भी मेरी तरह कर लो इकरार-ए-वफ़ा अब,
प्यार करते हो तो फिर प्यार छुपाते क्यूँ हो?
💕💕💕
ख़्वाबों में यूं सताया न कर,
बेचैनियों को यूं बढ़ाया न कर,
हम तो दीदार से ही तेरे फ़ना हो जाते हैं,
दीवानगी को हमारे और बढ़ाया न कर।💟💟
जब कोई हाथ और साथ दोनों छोड देता है,
तो खुदा कोई न उंगली पकड़ने वाला भेज ही देता है।
Post a Comment
Post a Comment