Mast Funny Jokes, मुझे मत पढ़ना वरना हंसते हंसते पागल होजाओगे-2

मुझे मत पढ़ना, वरना हंसते-हंसते पागल हो जाओगे-२, Mast Funny Jokes

Funny Jokes

ये चुटकुला पूरी तरह से शाकाहारी है.
बाकी जिसकी जैसी सोच!
एक बार स्कूल टीचर के ब्लाउज के 2 बटन टूट गए। वो देख के दो छोरे हँसने लगे।
मैडम:  हँसना बंद करते हो या दोनों को बाहर निकालू?  
फिर क्या, पूरा क्लास चिल्लाने लगा,
मैडम दोनों को बाहर निकाल दो।
😜😜😜😜

लड़कियां 3 तरह की होती हैं,
इन्नोसेंट- भाई को बोल कर पिटवा दूंगी।
स्मार्ट- ब्लॉक कर दूंगी।
बोल्ड लड़की- अब देख बेटा तूने
किस से पंगा लिया है।
👧👧👧
Mast-funny-jokes
Mast Funny Jokes
एक होते हैं जिनको जॉब नहीं मिलती,
एक होते हैं जिनको गर्लफ्रेंड नहीं मिलती,
फिर आते हैं इन्जीनियर जिनको दोनों ही नहीं मिलती।
😯😝😝😯

यह भी पढ़ें:

Funny Jokes

मैं मिठाई का गुलाब जामुन सा लड़का,

और तेरी हरकतें मख्खियों वाली प्रिय।
😜😃😃😜

साला एक बात मुझे आज तक
समझ में नहीं आई, कि लोगों के दिल
कैसे टूट जाते हैं?
जबकि दिल में कोई हड्डी ही नहीं होती।
💔💔💔

तेरे होंठों पे जो उदासी है
और आंखों में नमी है,
दूध पिया करो डिअर
कैल्शियम की कमी है।
हर चीज़ का जिम्मेदार इश्क़ नहीं होता।😋😘
Mast-funny-jokes
Funny Jokes
भगवान को भी मालूम था कि एक दिन-
ई मेल
इंटरनेट
ई टिकट
ई शॉपिंग का जमाना आयेगा,
इसलिये उसने अपना नाम भी
'ई श्वर रखा था।
 😍👌😗

शौहर ने दूसरी शादी का फैसला किया,
जुमा को निकाह रखा,
बीवी को ख़बर हो गई,
शौहर जुमेरात को सोया
जब जागा और तैयार होने लगा तो
बीवी ने पूछा- कहाँ की तैयारी है?
शौहर- जुमा के नमाज़ की।
बीवी- आज जुमा नहीं संडे है,
आपको नींद की गोलियां दी थी
तीन दिन बाद जागे हो, अब आइंदा
कभी दूसरी शादी के बारे में सोचा तो
क़यामत वाले दिन उठोगे।
👸👸👸

Mast Funny Jokes 😝

😜 दुनिया में दो ही लोग..
एक-दूसरे को बड़ी हसरत से देखते हैं ।

☝😜 कुंआरे शादीशुदा को..
और शादीशुदा कुंआरों को..!! 😀

बाकी सब तो मोह_माया है
😀😀😀😀😀😀
अमेरिका में जब कोई बीमार पड़ता है
तो लोग कहते हैं- गेट वेल सून।
इंग्लैंड में- विशिंग फ़ॉर स्पीडी रिकॉवेरी।
और जब भारत में कोई हॉस्पिटल में
भर्ती होता है तो शुभ चिंतक कहते हैं- इस
बीमारी से मेरे एक दूर के रिश्तेदार बेचारे
तड़प तड़प कर मर गए थे।
😇😇😇

एक कबूतर ने सांता के ऊपर पोट्टी कर दी,
सांता- ओये, तेरी मां ने पैंट नहीं
पहनाई थी क्या?
कबूतर- अबे ढ़क्कन, तू पैंट पहन कर
पोट्टी करता है क्या।😅😅😅
Mast-funny-jokes
हम भारतीयों को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है,
भले ही घर में कोई बच्चा तोतलाता ना हो पर,
शादी के कार्ड पर जरूर छपवाएंगे
छादी में जलूल-जलूल आना।
😮😉😉😮

Funny Jokes 😕😕

आजकल वो लड़कियां भी ब्वायफ्रेंड के पैसे से,
मल्टीप्लेक्स में फिल्में देखने लगी हैं,
जो कभी पड़ोसी के घर में जमीन पर बैठकर शक्तिमान देखा करती थी।
😕😕😕

Mast Funny Jokes

एक नई ऐप्प आई है,
एक घंटा मोबाइल नहीं छुओ तो,
मोबाइल से आवाज आती है
मालिक, जिन्दा हो या चल बसे।
😴😲😴
Mast Funny Jokes

अब तसल्ली है,
पी.एम. भी सिंगल,
सी.एम. भी सिंगल,
टाटा भी सिंगल,
सलमान, योगी, राहुल, ममता, माया और बाबा रामदेव भी सिंगल.
निगाहें अब उस हरामखोर को ढ़ूंढ़ रही हैं, जिसने कहा था
हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है,
उस बेवकूफ के चक्कर में हमने शादी कर ली।
😣😠😠😣

ये भी पढ़ें:
👉 रोचक जानकारियां
👉 मुझे मत पढ़ना वरना हंसते हंसते पागल हो जाओगे
👉 शायरी का खजाना

Mast-funny-jokes
यार एक बात पूछना था:
बरसों पहले बरेली के बाजार में
जो झुमका गिरा था
वो मिला या नहीं? 😌😌😌

एक बच्चा घर से मार खाकर गुस्से में स्कूल जा रहा था,
एक आदमी ने पूछा- बेटा, पढ़ते हो क्या
बच्चा- नहीं नहीं, स्कूल की ड्रेस में मैं आपके पापा की बारात में जा रहा हूं।
😒😛😛😑


Image source: Google

Post a Comment

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2